आज दिनांक 20.02.2024 को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम भारतीय ग्रामोत्थान संस्था एवं भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक श्री दिनेश गोयल जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती सीमा गोयल जी के सहयोग से हुआ । कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में कार्यरत महिलाओं के बच्चों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति दी गई। इसके लिए 42 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेंद्र डोभाल जी, कुलपति, हिमालय यूनिवर्सिटी, देहरादून रहे । कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथियों में बैरिस्टर मुरारी लाल थपलियाल जो कि टिहरी गढ़वाल जिले के मूल निवासी हैं और वर्तमान में कनाडा में रहते हैं तथा श्री गोविंद पेटवाल जी,श्री जयप्रकाश बद्री जी, श्री सोमेश जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्था के कार्यकर्ताओ के बच्चों को उचित शिक्षा हेतु प्रेरित करना था। छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से श्री दिनेश गोयल जी एवं श्रीमती सीमा गोयल जी द्वारा सभी आगंतुकों को बताया गया। संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला जी द्वारा संस्था के उद्देश्य और संस्था के द्वारा रोजगार सृजन के कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला द्वारा उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री एन पी कुकशाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद छात्रों व अभिभावकों के लिए भोजन का भी इंतजाम किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती बीना पुंडीर, ममता नेगी, विमला नेगी, विमला चौहान, रामसेवक रतूड़ी इत्यादि उपस्थित रहे।