ऋषिकेश मार्च 16,शनिवार।जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने ऋषिकेश नगर निगम परिसर में नागरिकों को मतदाता जनजागरूकता की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि लोक तन्त्र का सम्मान करें, निर्भीक होकर मतदान करें।उन्होंने कहा कि लोक तन्त्र का सम्मान ही भारत की परम्परा है।अच्छी सरकार के निर्माण के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ना बहुत जरूरी।मतदाता जनजागरूकता शपथ में सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश चन्द्र कान्त भट्ट, कर अधीक्षक कुमारी भारती, सफाई निरीक्षक अमित नेगी, ललित नौटियाल, गुरमीत सिंह,सुनील गौड़,आदर्श पैन्यूली,जिंतेंद्र कण्डारी,राघव,सुमित,पवन,जसकीरत कौर,दीपाली,नीलम पँवार,सुमन,अनिता देवी,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।