ऋषिकेश।अध्यक्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति /जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुपालन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं नगर निगम ऋषिकेश के संयुक्त प्रयासों से समिति के नामित सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान के संयोजन में ऋषिकेश लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में शुक्रवार की सुबह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिनमें स्वच्छता अभियान पौधरोपण और योगाभ्यास का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का धेय वाक्य था, “स्वयं एवं समाज के लिए योग।”इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ की ओर से विशेष रूप से आमंत्रित योगाचार्या सुश्री ईशिका चमोली ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिला समूहों युवाओं को दैनिक जीवन में उपयोगी योगाभ्यास कराया।योगाभ्यास में प्रतिभाग करने वालों में अठुर भागीरथी स्वयं सहायता समूह,त्रिवेणी सेना की सुलोचना थपलियाल,ज्योति डे, पतंजलि प्रयास सामाजिक संस्था की प्रतिभा थपलियाल,भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ऋषिकेश के सदस्यों सहित जिला गंगा सुरक्षा समिति के परियोजना अधिकारी रवि कान्त पाण्डेय,नगर निगम के एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह,एनपी कुकशाल,वन विभाग के अनुभाग अधिकारी स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी प्रेम सिंह रावत,राम सेवक रतूड़ी,प्रिया सिंह,बीना पुण्डीर,विमला नेगी, बिन्दु गैरोला,सुनीता बेलवाल,शीला देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।