आज दिनांक 25/07/24 को नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा जूट रिसोर्स एवं प्रोडक्शन सेंटर (JRCPC) के अंतर्गत कोटद्वार के ग्राम मानपुर कलालघाटी में ग्रामीण हिमालय अध्यन्न एक संरक्षण संस्थान के परिसर में 21 दिवसीय बेसिक जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया l समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण हिमालय अध्यन्न एवं संरक्षण संस्थान की श्रीमती गीता गुसाईं जी भागीदारी रही | इस 21 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग को महिलाओं ने उत्साहित और लगन से सीखा इस बेसिक ट्रेनिंग में महिलाओं को मास्टर ट्रेनर श्रीमती बसंती रावत ने मशीन चलाना, मशीन में धागा डालना के साथ साथ संपूर्ण जूट बैग सिलाई कार्य की जानकारी दी और इंचार्ज अनिल चंदोला जी द्वारा बताया गया कि इसके बाद 14 दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग व 14 दिन की डिजाइन ट्रेनिंग दी जाएगी सभी महिलाओं को मन लगाकर ट्रेनिंग करने को कहा गया इसके साथ 21 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग का समापन किया गया |