कोटद्वार में हुआ जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण का समापन

दिनांक 28/08/24 को नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा जूट रिसोर्स एवं प्रोडक्शन सेंटर (JRCPC) के अंतर्गत कोटद्वार के ग्राम मानपुर कलालघाटी में ग्रामीण हिमालय अध्यन्न एक संरक्षण संस्थान के परिसर में चल रही 49 दिवसीय जूट बैग सिलाई का डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया | समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री OP जोशी, प्रशासनिक अधिकारी,DIC , राजेंद्र प्रकाश आर्य, प्रबंधक DIC, कोटद्वार, ग्रामीण हिमालय अध्यन्न एवं संरक्षण संस्थान की प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती गीता गुसाईं जी, टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक की निदेशक श्रीमती सविता गुसाईं जी, रेडियो गढ़वानी के एडिटर एंड चीफ श्री मनीष भट्ट जी, LISA समिति के अध्यक्ष श्री भुवन मोहन गुसाईं और सचिव श्री कुलदीप गुसाईं जी उपस्थित रहे | इस 49 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग को महिलाओं ने उत्साहित और लगन से सीखा इस ट्रेनिंग में महिलाओं को मास्टर ट्रेनर श्रीमती बसंती रावत जी द्वारा 24 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग और 14 दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग दी गई और कोलकाता से आए डिजाइनर श्री विनय सिंह जी द्वारा 14 दिवसीय डिजाइन प्रशिक्षण दिया गया में |इंचार्ज अनिल चंदोला जी द्वारा पूरे समापन कार्यक्रम का संचालन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग पूर्ण करने पर बधाई दी गई और साथ ही ट्रेनिंग लेने के बाद मिलने वाले रोजगार के बारे में भी जानकारी दी गई |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs