हरिद्वार जेल में हुआ वूलेनाईजड जूट का समापन कार्यक्रम

नेशनल जूट बोर्ड कोलकाता वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला द्वारा दिनांक 24/09/24 से हरिद्वार कारागार के कैदियों को भीमल व जूट के रेशो को ऊन जैसा परिवर्तन करने का 2 साप्ताहिक वूलेनाईजड जूट पर ट्रायल प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया जिसका समापन दिनांक 08/10/24 को श्री मनोज कुमार आर्य हरिद्वार जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक, श्री प्यारेलाल जी द्वारा किया गया | प्रशिक्षण देने हेतु कोलकाता से प्रशिक्षक श्रीमती रजिया बीबी जी को भेजा गया | ट्रेनिंग के समापन के साथ ही सभी कैदियों को प्रमाण पत्र भी बाटे गए | कार्यक्रम में श्रीमती बीना पुंडीर, बसंती रावत, वेद प्रकाश तिवारी, आदि भी उपस्थित रहे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs