श्री गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज, खेल मैदान, देहरादून में आयोजित गाँधी शिल्प बाज़ार में आज दिनांक 18/10/23 को भी काफ़ी प्रतिभावान हस्तशिल्पियों ने अपने सामान की बिक्री करी | मेले में देश के कोने-कोने से हस्तशिल्पीयो ने अपने स्टाल लगाए है, कोई मध्य प्रदेश से तो कोई उत्तर प्रदेश से, कोई बिहार से तो कोई असम से और तो और हर एक हस्तशिल्पी ने अपने अपने क्षेत्र में काफी प्रतिभाशाली काम करा है और भीड़ का ध्यान अपने आकर्षक सामान की तरफ आकर्षित किया है, किसी ने पुरानी बोतलो पे पेंट करके उसमे आकर्षित आकृतिया बनाई है, तो किसी ने मामूली कागज़ से शानदार पर्स बनाये और लोग यह सब कलाकारी देख कर बहुत प्रभावित हुए और आज के इस दिन का समापन मल्हार बैंड ने अपने शानदार गीतों को सुनाकर किया और श्रीमान अतुल चंदोला जी ने बैंड के हर एक मेंबर को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया |