ऋषिकेश।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादर क्षेत्र में सौंग नदी की बाढ़ से हर साल होने वाले भूकटाव को रोकने की दिशा में सिंचाई विभाग की ओर से निर्माणाधीन सुरक्षा तटबन्ध दीवार का सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश चन्द्र उनियाल ने जिलाधिकारी के निर्देश पर अपने अधीनस्थों एवं स्थानीयों के साथ मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण किया। इससे पूर्व सोमवार 20 नवम्बर को जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में समिति के नामित सदस्य एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने जिलाधिकारी को बताया था कि खदरी के खादर क्षेत्र में सौंग नदी के बाएं तट पर हर साल सौंग नदी की बाढ़ से अबतक किसानों की भूमिधरी की एक सौ दस बीघा नापभूमि नदी की भेंट चढ़ चुकी है।अथक प्रयासों के बाद सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा निर्माण कार्य में कार्य की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर देखरेख के लिए किसी न किसी जिम्मेदार व्यक्ति का उपस्थित रहना जरूरी है।मामले की गम्भीरता देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने बैठक में उपस्थित बाढ़ नियन्त्रण की कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र उनियाल को मौके का निरक्षण करने और नियमित देखरेख के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।उक्त निर्देशानुपालन में अधिशाषी अभियंता ने अपने सहयोगियों केसाथ मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया।मौके पर मौजूद समिति सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि तटबन्ध निर्माण में बाढ़ आपदा से प्रभावित स्थानीय किसानों के हितों का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण दल में सिंचाई विभाग के उपखण्ड अधिकारी सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल,अवर अभियंता दिनेश वर्मन,जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान,स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र रयाल,विकास कुमार,अनिल रयाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।