24 जनवरी 2024
नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा JRCPC स्कीम के तहत लक्सर के ग्राम भुरना में 49 दिवसीय जूट ब्रेडिड वर्क पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है | इस प्रशिक्षण को ग्राम भुरना से चयनित 24 महिलाओ द्वारा प्राप्त किया जाएगा । यह प्रशिक्षण तीन भागों में कराया जाता है सबसे पहले 21 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण उसके पश्चात 14 दिवसीय एडवांस प्रशिक्षण और आखिर में डिज़ाइन प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे से कल दिनांक 23 जनवरी 2024 को बेसिक ट्रेनिंग का समापन हुआ और आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को लक्सर के ग्राम भुरना में एडवांस प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ । यह एडवांस ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिनांक 24 जनवरी से 09 जनवरी 2024 तक कि अवधि का होगा जिसमे रोज़गार विहीन महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोज़गार से जोड़ा जाएगा । एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीएम डी.आई.सी. श्रीमती पल्लवी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं । इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियो को जूट के रेशों से उत्पाद निर्मित करके उनको और भी बेहतर बनाना सिखाया जाएगा | कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्रीमान अनिल चंदोला, मास्टर ट्रेनर बीना पुण्डीर, श्रीमती मर्यादा जी, दीपा जी भी उपस्थित रहे ।