नेशनल जूट बोर्ड, कलकत्ता के वित्तीय सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ढालवाला को जूट से सम्बंधित एक 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वीकृत हुआ है, जिसमे जूट के रेसे को ऊन में परिवर्तित करने का 20 से 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| प्रशिक्षण देने के लिये कलकत्ता से दो विशेसज्ञ जूट बोर्ड द्वारा भेजे गए है, जूट रेसे को ऊन में परिवर्तित करने हेतु कई प्रकार के केमिकाल्स का प्रयोग करना सिखाया जा रहा है|
कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 13/02/2023 श्री ए. के. शुक्ला जी, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, नई टिहरी द्वारा किया गया, जिसमे उद्योग विभाग नरेन्द्र नगर के सहायक प्रबन्धक श्री जोशी जी भी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रभारी श्री अनिल चन्दोला जी के द्वारा किया गया| अपने सम्बोधन में उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद महिलाये अपने अपने घर पर ही कार्य कर सकती है, जिससे उन्हें एक अच्छा खासा रोजगार मिल जायेगा, कार्यक्रम में श्री एन. पी. कुकशाल जी PRO, भारतीय गग्रामोत्थान संस्था, श्री स्वपन दत्ता विशेज्ञय, श्री संदीप चक्रवर्ती विशेज्ञय, ममता नेगी जी, सचिन शर्मा जी आदि उपस्थित रहे|
|