ऋषिकेश,ढालवाला।शुक्रवार 16/02/24 को AIIMS एवं मोहन फाउंडेशन के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला ऋषिकेश में अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण हेतु एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मोहन फाउंडेशन के अधिकारी संचित अरोड़ा द्वारा अंगदान की महत्ता पर अपने विचार रखे गए। उनके द्वारा बताया गया कि अंगदान कई प्रकार से किया जा सकता है जैसे जीवित अवस्था में किडनी एवं लीवर दान एवं मृत्यु होने पर देह एवं अन्य अंगो का दान देह दान के परिवार के सदस्यों की आम राय पर होता है। देह/अंग दान में हमारा देश 135 वें स्थान पर है। जबकि जीवित अवस्था में अंगदान देने पर दूसरे स्थान पर है। भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अध्यक्ष गीता चंदोला द्वारा संस्था में कार्यरत लगभग 40 महिलाओ को अंगदान महादान पर अपने विचार रखते हुए पूर्ण रूप से जागरूक किया गया।कई महिलाए इससे प्रेरित भी हुई। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अनुभवी जन संपर्क अधिकारी वयोवृद्ध एन०पी० खुगशाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकन NRI दिनेश गोयल एवं सीमा गोयल उपस्थित रहे।इस अवसर प्रभु कार्यक्रम में बीना पुण्डीर, ममता नेगी, विमला चौहान,रोहन चौहान, श्रेया चंदोला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।