आज दिनांक 11/03/24 से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), ONDC, SFAC के सहयोग द्वारा इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के सामने ग्राउंड, निकट आशाराम आश्रम, सहस्त्र धारा रोड, देहरादून में तीन दिवसीय तरंग मेला आयोजित किया गया है |मेले में दूर दूर से अलग अलग FPO, प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन, स्वयं सहायता समूहों द्वारा अलग अलग प्रकार के समान के स्टॉल लगाए गए है | मेले में एक से बढ़कर एक आकर्षक चीज़ो के स्टॉल लगाए गए है जो कि लोगो को बहुत प्रभिवत कर रहे है | तरंग मेले का उद्घाटन आज श्रीमान विनोद कुमार सुमन, सचिव, कृषि विभाग , उत्तराखण्ड सरकार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नाबार्ड, श्रीमान विनोद कुमार बिष्ट जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |इसके पश्चात् विनोद कुमार जी ने पूरे मेले का भ्रमण किया और देश के विभिन्न-विभिन्न शहरों से आए हतशिल्पियों से मिले और उनसे बातचीत करी और उनको प्रोत्साहित किया | इसके पश्चात श्रीमान विनोद कुमार जी ने दूर-दूर से आए हतशिल्पियों का प्रोत्साहन बढ़ने के लिए भाषण दिया | ये पूरा इवेंट ढालवाला, ऋषिकेश की इवेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी नेक्सजेन क्रिएटिवस द्वारा लगाया गया था |इसी के साथ सफलतापूर्वक उद्घाटन सम्पूर्ण हुआ |