प्रेस विज्ञप्ति- समापन कार्यक्रम(जूट रेसे का ऊन में तब्दील)

                                                              जूट रेसे का ऊन में तब्दील

                      

नेशनल जूट बोर्ड, कलकत्ता के वित्तीय सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ढालवाला को जूट से सम्बंधित एक 10 दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम स्वीकृत हुआ, जिसमे जूट के रेसे को ऊन में परिवर्तित करने का 20 से 25  महिलाओं दिनांक 13/02/23 से प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने के लिये कलकत्ता से दो विशेसज्ञ जूट बोर्ड द्वारा भेजे गए|जूट रेसे को ऊन में परिवर्तित करने हेतु कई प्रकार के केमिकल्स का प्रयोग करना सिखाया गया|

प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 23/02/23 को श्री महेश प्रकाश,महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केंद्र एवं श्रीमती प्रियंका बिष्ट, शाखा प्रबन्धक इंडियन ओवरसीज बैंक, मुनि की रेती एवं श्रीमती मौसमी पाण्डेय, अनुभाग अधिकारी, नेशनल जूट बोर्ड द्वारा किया गया, जिसमे ढालवाला वार्ड नं- 11 की मननीय सभासद श्रीमती वंदना थलवाल भी उपस्थित रही|

समापन कार्यक्रम के संबोधन में संस्था के प्रभारी श्री अनिल चन्दोला द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को बताया गयाकि इस नई तकनिकी से आप जूट के रेसे को उन् परिवर्तित कर उत्पाद बना कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगे| कार्यक्रम का संचालन श्री एन० पी० कुकशाल जी द्वारा किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs