ऋषिकेश।वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार अन्तर्गत केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के वैज्ञानिक एवं राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अवधेश कुमार त्रिपाठी ने अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन ऋषिकेश में फलदार आम का रोपण किया।भारत सरकार द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम NCAP के नोडल अधिकारी और पर्यावरण विज्ञानी एके त्रिपाठी ने कहा कि जीवन जीने के लिए शुद्ध प्राण वायु की हम सबको आवश्यकता है।इसके लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे । पौधा रोपण के साथ साथ उनका संरक्षण जरूरी है।इससे पूर्व केन्द्र सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त दल ने ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रमों के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों का भिन्न भिन्न स्थानों पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।इस अवसर पर स्मृतिवन के अध्यक्ष एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश गंभीर सिंह धमान्दा,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,नगर निगम के एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह,निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता तरुण लखेड़ा,उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एस के डिमरी,महेन्द्र सेमवाल,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सलाहकार करीना मलिक उपस्थित रहे।