इस समिट की प्रस्तावना ऋषिकेश एम्स द्वारा प्रस्तुत की गयी इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मलेन की जिम्मेदारी एम्स ऋषिकेश को सोपी गयी वाई -20 यानी यूथ 20 का मुख्य उद्देश्य देश की यूवा शक्ति जी सम्मलेन के कार्य के लिए ग्रुप बनाना है |यूथ लीडर्स को वैश्चिक चुनोतियो से निपटने के लिए विचारों के आदान प्रदान के माध्यम से उन्हें पूर्ण रूप से तैयार करना चाहिए |भारत के उन तीन मेडिकल कॉलेजो में से ऋषिकेश एक है जिसका चयन इस सम्मलेन के लिए किया गया
एम्स के निदेशक प्रो ० मीनू सिंह ने बताया कि इस सम्मलेन का उद्देश्य हमे अपनी यूवा शक्तियों को वेश्चिक चुनोतियो के लिए तैयार करना तथा उनके भविष्य को एक बेहतर स्वरुप देने के लिए है |
वाई -20 का आयोजन आगामी 04/05/2023 को होना सुनिश्चित किया गया है डीन प्रो ० जया चतुर्वेदी ने बताया की देश के विभिन्न जाने माने विशेषज्ञो एवं यूवा प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु संस्थान का प्रयाश लगातार जारी रहेगा उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल होगा |और यूवाओ को एक नयी दिशा प्रदान करेगा इस कार्यक्रम में एम बी बी एस के छात्र भी मोजूद रहे |