24 घंटे में भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी. इस जनपद में डीएम ने अधिकारियों को कहा रहे अलर्ट मोड पर

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों में उत्तरकाशी जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने समस्त सम्बन्धित विभागों व अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करने और सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। जिले में समस्त पुलिस थाना, चौकी एसडीआएफ, क्यूआरटी टीम को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट पर रहने को कहा गया है।भारी बर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी राजस्व निरीक्षको, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों और समस्त सेक्टर प्रभारियों को अपनी तैनाती क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश देते हुए बारिश व मार्ग बाधित होने एवं प्रमुख नदियों व मौसमी नालों के जलस्तर की निरन्तर निगरानी करते हुये इसकी सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम को भेजने को कहा है। जिलाधिकारी ने खतरे की संभावना पर समय रहते नदी तट के समीपस्थ व खतरे की आशंका वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के भी निर्देश दिये हैं। ।

जिलाधिकारी ने तेज वर्षा होने पर पुलिस विभाग को यात्रियों को उनके गंतव्य अथवा सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु सूचित करने तथा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों व यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यात्रियों को मौसम सामान्य होने पर ही रवाना करने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs