बच्चों के लिए ’आफ्टर स्कूल कोचिंग प्रोग्राम’ की मनाई गई पहली वर्षगांठ।

खारा स्त्रोत, मुनि की रेती।

रविवार को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की तरफ से चलाए जा रहे ’आफ्टर स्कूल कोचिंग प्रोग्राम’ की पहली वर्षगांठ संस्था ने 50 बच्चों के साथ केक कटिंग कर के मनाई। ये कोचिंग सेन्टर खारा स्त्रोत और उसके आस पास रह रहे गरीब और वंचित बच्चों के लिए पिछले वर्ष एक आफ्टर स्कूल एक्टिविटी के लिए खोला गया था। वर्षगांठ समारोह में बच्चों ने नृत्य, संगीत आदि हुनर प्रदर्शित कर के मनाया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों को उनके हुनर के लिए इनाम दिया।

इस कोचिंग सेंन्टर में करीब 50 बच्चें दाखिल हैं, जिनमें से ज्यादातर गंगा घाटों पर फूल, माला इत्यादि बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। बच्चों को पढ़ाने के लिए चार टीचर आते है जो उनको अंग्रेजी, गणित, हिन्दी और सामान्य ज्ञान की शिक्षा देते है। संस्था की अध्यक्षा गीता चंदोला ने बताया कि कोचिंग सेंन्टर में आने वाले बच्चें बड़े हर्ष के साथ यहां पर शिक्षा लेने के लिए आते हैं, साथ ही हम उनके माता-पिता के संपर्क में रहकर उनकी शिक्षा में होने वाले विकास और व्यवहार की समीक्षा करते है। संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर में हर रोज नए बच्चें जुड़ रहे है, कोचिंग प्रोग्राम की लोकप्रियता को देखते हुए संस्था इसे लंबे समय तक चलाना चाहती है। कार्यक्रम में मौजूद दिनेश गोयल ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य हैं। कच्ची उम्र में इनको अच्छी शिक्षा देकर भारतीय ग्रामोत्थान संस्था देश को एक उज्वल भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद सीमा गोयल ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि देखकर वो भावुक है। भारतीय ग्रामोत्थान संस्था का गरीब बच्चों को शिक्षा देना समाज कल्याण में एक महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीता चंदोला, अनिल चंदोला, दिनेश गोयल, सीमा गोयल, सोमेस निगम, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs