इस साल 9 राज्यों में विधानसभा और अगले साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहा करते हैं कि देश की बड़ी आबादी 35 साल से कम उम्र की युवाओं की है। उन्हीं युवाओं से जब उनकी राजनीति समझ, राजनेताओं के बारे उनकी राय और देश के बारे में पूछा गया तो कई रोचक परिणाम सामने आए हैं। सीएसडीएस की इस सर्वे में शामिल अधिकांश युवाओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं थे। इन्होंने चुनाव कराने के लिए बैलेट की जगह ईवीएम को वरीयता दी। उनका यह भी मानना है कि राजनीति में भी रिटायरमेंट की एक उम्र होनी चाहिए।
यह सर्वे 16 से 20 जनवरी के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों के 18-34 आयु वर्ग के 761 छात्रों के बीच किया गया था। इनसे जब पूछा गया कि लोकसभा चुनाव कब होता है तो 10 में 7 युवाओं को इसकी सही जानकारी थी। 79 प्रतिशत लड़कों और 55 प्रतिशत लड़कियों ने इसका सही जवाब दिया। सर्वे में शामिल सिर्फ 55 प्रतिश युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं। इनमें 58 प्रतिशत पुरुष और 51 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।