देहरादून में 90 करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद में सुपारी किलर ने सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर को ही मार डाला| शू लेस से गला दबाकर हत्या की गई| पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है| यह मामला लालच और धोखाधड़ी की चौंकाने वाली कहानी को उजागर करता है|
उत्तराखंड के देहरादून में 90 करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद में हुई हत्या ने सभी को चौंका दिया है. घटना में सुपारी किलर ने उसी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी जिसने उसे रिटायर्ड फौजी को मारने की सुपारी दी थी| यह हत्या शू लेस से गला दबाकर की गई| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की|
पुलिस ने रविवार को किराए के मकान में 42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मंजेश का शव बरामद किया था| जांच में पता चला कि मकान के किराएदार अर्जुन और सचिन ने हत्या को अंजाम दिया| दोनों आरोपी मृतक मंजेश के जेल में साथी रह चुके थे|
90 करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद में हत्या|
पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रॉपर्टी डीलर मंजेश और उसका पार्टनर रिटायर्ड फौजी संजय के बीच 90 करोड़ की संपत्ति और कमीशन विवाद से जुड़ा था| मंजेश ने संजय की हत्या के लिए अर्जुन और सचिन को सुपारी दी थी| लेकिन सुपारी किलर्स ने लालच में आकर संजय के साथ 10 करोड़ रुपये में सौदा कर लिया और उल्टा मंजेश की हत्या कर दी|
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया|
इस मामले में पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुपारी किलर्स अर्जुन और सचिन के साथ रिटायर्ड फौजी संजय और अफजल शामिल हैं| अफजल ने हत्या के बाद आरोपियों को भागने में मदद की थी| एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए कहा कि यह मामला लालच और विश्वासघात का है|