नगर निगम प्रशासन ने 40 में से 15 वार्डों में पूर्ण रूप से कूड़ा पृथक्करण में सफलता प्राप्त कर ली है। साथ ही सभी 40 वार्डों में कूड़ा पृथक्करण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है।नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कूड़ा प्रबंधन के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे स्वच्छ ऋषिकेश सुंदर ऋषिकेश की संकल्पना को साकार किया जा सके। इसके तहत सोर्स सेग्रीगेशन पर फोकस करते हुए प्रत्येक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें एक दिन गीला और एक दिन सूखा कूड़ा लेने पर फोकस किया जा रहा है। नागरिकों, होटल व रेस्टोरेंट प्रबंधकों को सोर्स एग्रीगेशन का महत्व समझाते हुए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग लिया जा रहा है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी बताया कि नगर निगम की ओर से स्वच्छता पाठशाला के तहत 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को निकाय की गतिविधियों से जोड़ा गया है। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों से प्रतिदिन पांच मिनट स्वच्छता के नाम कार्यक्रम संचालित करने की अपील भी की गई है। वहीं त्रिवेणी सेना से जुड़ी 23 स्वयं सहायता समूह की 230 से अधिक महिलाओं की ओर से घर-घर जाकर इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में नगर निगम शतप्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन में सफलता प्राप्त करेगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों से कूड़ा प्रबंधन में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की है।