ढालवाला, ऋषिकेश स्थित भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ने सोमवार को अपना 36वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतानगर ब्रह्मकुमारी केन्द्र की प्रभारी दीदी बी के आरती और उनके अनुनायी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के संस्थापक उत्तराखण्ड शिल्परत्न सम्मानित स्व0 श्री प्रकाश मोहन चंदोला जी को श्रद्धांजलि देकर किया गया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला और संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि ब्रह्मचारिणी दीदी बी के आरती ने कार्यक्रम में मौजूद संस्था के कार्यकर्ताओं को आध्यात्मिक ज्ञान दिया। संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला ने संस्था के स्थापना दिवस 23-12-1989 से वर्तमान तक की गई प्रगति एवं समाज सेवा के बारे में जानकारी दी। संस्था की अध्यक्षा गीता चंदोला ने मौजूद मुख्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था महिलाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहती है, साथ ही संस्था प्रदेश में जगह-जगह जाकर महिलाओं को प्राकृतिक रेशों पर आधारित हस्तशिल्प की ट्रेनिंग देती है ताकि वे आत्मनिर्भर होगर रोज़गार से जुड़ पाऐ। कार्यक्रम मे मौजूद संस्था के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र दत्त डोभाल ने कहा कि संस्था महिलाओं को रोजगार देकर जनकल्याण के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
कार्यक्रम में संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री नरेन्द्र प्रसार कुकशाल, सचिव श्रीमती निवेदिता थपलियाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती विमला नेगी, श्रीमती बसंती रावत, श्री राम शिंगार, मास्टर ट्रेनर श्री राम सेवक रतूड़ी, मास्टर ट्रेनर श्रीमती बीना पुंडीर, श्रीमती रजनी उनियाल, श्रीमती प्रमिला भट्ट, श्रीमती विमला चैहान, श्रीमती विमला नेगी, प्रेरणा रतूड़ी, प्रियंका भंडारी, मोनिका पंवार, सोनिका लेखवार, अनुराग भट्ट आदि मौजूद रहे।