खैरी खुर्द क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने आए एक महिला सहित तीन पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य खैरी खुर्द क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। सोमवार की देर शाम रायवाला पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर स्थित तीन पानी पुलिया के समीप एक महिला व तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में जंगल के किनारे खड़े देखा। पूछताछ करने पर सभी लोग घबरा गए। शक होने पर सभी की तलाशी ली गई। दो चाकू बरामद हुए। आरोपी महिला ने बताया कि वह रिंकी गिरोह की सरगना है और क्षेत्र में रेकी कर चोरी की योजना बनाती थी। पुलिस ने आरोपी सूरज पांडे निवासी मजी गवां तहसील सडीला थाना बेनीगंज हरदोई उत्तर प्रदेश, गंगाराम अवस्थी निवासी ग्राम बहुथी, थाना मिसरिख सीतापुर, यूपी, समी बेनीगंज हरदोई यूपी और महिला रिंकी निवासी बेनीगंज हरदोई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।