भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्वास जताया कि भारत-अमेरिका संबंध दोनों देशों के आपसी हितों के साथ-साथ वैश्विक भलाई के लिए भी उपयोगी होंगे|
जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “कल शाम को वाशिंगटन डीसी में एंटनी ब्लिंकन से मिलकर बहुत खुशी हुई. पिछले चार साल में अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. इस बात पर सहमति है कि कई सेक्टर्स में हमारा सहयोग मजबूत हुआ है, साथ ही हमारे कंफर्ट लेवल में भी बढ़ोतरी हुई है.” जयशंकर ने यकीन जताया कि भारत-अमेरिका संबंध हमारे आपसी हितों के साथ-साथ वैश्विक भलाई के लिए भी काम करेंगे|”
जयशंकर ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, ह्यूस्टन और अटलांटा में भारत के महावाणिज्यदूतों से भी मुलाकात की|
भारतीय विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “टीम ‘India in USA’ और न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, ह्यूस्टन और अटलांटा में स्थित हमारे महावाणिज्यदूतों के साथ एक प्रोडक्टिव दिन रहा. टेक्नोलॉजी, ट्रेन और इन्वेस्टमेंट पर गौर करते हुए अमेरिका-US पार्टनरशिप को गहरा करने के मौकों पर चर्चा की. इसके साथ ही, अमेरिका में भारतीय समुदाय की बेहतर सर्विंग पर विचार साझा किए|”
मौजूदा वक्त में एस जयशंकर, 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान निवर्तमान बाइडेन प्रशासन के सीनियर सदस्यों से उनका मिलने का कार्यक्रम है. यह भी संभावना है कि विदेश मंत्री, आगामी ट्रंप प्रशासन के सीनियर नेतृत्व के साथ परिचयात्मक मीटिंग्स करें|