मंगलवार को सहस्त्रधारा, देहरादून स्थित गांधी शिल्प बाज़ार मेले में लोगों के आवागमन में वृद्धि रही। न्यू ईयर की चका चौंध देख दून वासियों ने गांधी शिल्प बाज़ार मेले में हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की खूब खरीददारी करी।
तरह-तरह के प्राकृतिक रेशों से बने उत्पाद मेले में मौजूद लोगों को खूब भाए।मे ले में मौजूद हस्तशिल्पी बिमला चौहान ने बताया कि मेले में आए लोगों ने ऊंन से बने शॉल, स्वेटर, जुट बैग, मफ़लर, भीमल चप्पल, इत्यादि उत्पादों को खरीदा।
ये मेला भारतीय ग्रामोत्थान संस्था और कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इस दस दिवशीय मेले में लगभग देश के 25 राज्यों से बुनकर और हस्तशिल्पी प्रतिभाग कर रहे है। इसमे बुनकर और हस्तशिल्पी अपने बनाए हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रहे है।