देहरादून – रविवार को सहस्त्रधारा रोड पर आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन आपदा प्रबंधन विभाग से लेखा प्रबंधक सत्येन्द्र सिंह, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प के सहायक निदेशक श्री नलिन राय और उत्तराखंड शिल्परत्न सम्मानित श्रीमती बिना पुंडीर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। ये मेला ऋषिकेश नेचुरल फाइबर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से प्राकृतिक रेशों व सामाग्री से बने हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रर्दशनी के लिए लगाया जा रहा है।
सहस्त्रधारा रोड देहरादून में आयोजित इस मेले में रविवार के दिन काफी चहल पहल रही। मेले में आए लोगों ने विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद जैसे जूट के उत्पाद, पहाड़ी ऊन, कश्मीरी आउटफिट, बांस और लकड़ी के फर्नीचर, क्रॉकरी, ऐपन आर्ट, शॉल, स्टॉल, वॉल हैंगिंग, वूलन स्वेटर, वूलन टोपी, जुट बैग, लैपटॉप बैग इत्यादि की बिक्री हुई।
हस्तशिल्प प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में आपदा प्रबंधन विभाग से लेखा प्रबंधक श्री सत्येन्द्र सिंह, आयोजनकर्ता श्री अनिल चंदोला, उत्तराखंड शिल्परत्न सम्मानित श्रीमती बिना पुंडीर, ऋषिकेश नेचुरल फाइबर प्रोड्यूसर कंपनी की निदेशक श्रीमती बसंती रावत, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प के सहायक निदेशक श्री नलिन राय, भारतीय ग्रामोथन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला, हस्तशिल्पी ममता नेगी, हस्तशिल्पी बिमला चौहान, हस्तशिल्पी विमला नेगी, समाजसेवी वेद प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।