♦♦ऋषिकेश चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यहां के अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में एवं यहां पर बनने वाले स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी देंगे टूर ट्रैवलिंग एजेंट ऋषिकेश बुधवार को आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत ट्रैवलिंग कंपनी के संचालकों के साथ बैठक में सहायक संभाग ज्ञ परिवहन अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया कि प्राइवेट वाहनों से कोई भी अगर यात्रा करते हुए पकड़े गए तो होगी दंडात्मक कार्रवाई इस वर्ष चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है परिवहन विभाग द्वारा यात्रा से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश एवं कदम उठाए जा रहे हैं 3 अप्रैल को यात्रा पर जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कार्यालय से ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा सभी टूर ऑपरेटर को निर्देशित किया गया है कि चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों को केवल व्यवसायिक वाहनों से ही यात्रा कराई जाएगी निजी वाहनों से यात्रा कराए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सभी टूर ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को उत्तराखंड में बनने वाले स्थानीय उत्पादों एवं अन्य पर्यटक स्थलों के संबंध में जानकारी दी जाए जिससे पर्यटक भविष्य में अन्य नए पर्यटक स्थलों पर भी घूम कर वहा की यात्रा का लुफ्त उठा सकें तथा स्थानीय उत्पाद खरीद कर यहां के लोगों की आजीविका मैं नए आय के साधन जुड़ सके!