मायाकुंड क्षेत्र में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। लो प्रेशर की वजह से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगाें का कहना है कि अब पानी में कीड़े भी आने लगे हैं। नल पर कपड़ा बांधकर पानी भरना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। शहर के मायाकुंड क्षेत्र वार्ड नंबर सात में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। पानी का प्रेशर इतना कम रहता है कि एक बाल्टी पानी भरने में काफी समय लग जाता है। जरूरतें पूरा करने के लिए दूसरे जगह से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। लोग गंदा और कीड़े वाला पानी आने की भी शिकायत कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि पानी की दिक्कत के चलते सुबह में कई बार बिना नहा जाना पड़ता है। सुबह बच्चों को नहाने के लिए रात को ही पानी भरना पड़ता है। ठंड में किसी तरह काम चल जाता था। अब गर्मी में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दिक्कत और बढ़ जाएगी।