बद्रीनाथ और हेमकुंड से लौट रहे अधिसंख्य तीर्थयात्री अपने वाहनों में बैठकर सड़क के खुलने का इंतज़ार करते रहे और मार्ग के साफ़ होते ही वाहनों को निकालने का कार्य शुरू हुआ | उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ऋषिकेश – बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका में भूस्खलन के कारण बधित यातायात लगभग 24 घंटे बाद बहाल हुआ | एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी | चमोली के अपर सुचना अधिकारी रविन्द्र नेगी ने बताया कि रात भर मशीनों से मलबा हटाने का काम चलता रहा और शुक्रवार तड़के मार्ग खोल दिया गया | गुरुवार को भारी बारिश के कारण चमोली और पीपलकोटी के बीच छिनका में अचानक पहाड़ी टूटकर सड़क पर गिर गयी थी, जिससे सड़को पर वाहन फस गये थे |
इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) देहरादून ने नैनीताल, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चमोली, बाघेश्वर, चंपावत, और पिथौरागढ़ जिलो में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ पीला अलर्ट जारी किया है, जबकि अलग-अलग स्थानों पे गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र बारिश कि संभावना है |