आज दिनांक 16 – 08 – 2023 को आल इंडिया सुजोक थैरेपी चंडीगढ़ की टीम (15-20) के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में सुजोक थैरेपी का निशुल्क शिविर लगाया गया, जिसमे लगभग 40 महिलाओं व पुरुषो को विभिन्न बीमारी जैसे कमर दर्द, साँँस आदि के उपचार हेतु टिप्स बताये गये एवं सुजोक थैरेपी की पूर्ण जानकारी दी गयी उपचार घर पर कर सकते है | सुजोक थैरेपी बिना दवाई के प्रयोग से की जाती है इस थैरेपी में रंग, मैगनेट और बीज का प्रयोग होता है |