नेशनल जूट बोर्ड कोलकाता वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला द्वारा दिनांक 21/08/23 से स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को भीमल व जूट के रेशो को ऊन जैसा परिवर्तन करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसका समापन आज दिनांक 10/10/23 को उत्तराखण्ड महिला उद्योग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल जी एवं श्रीमती अनीता ममगाई महापौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथी के रूप में श्री SS नेगी सेवा निर्मित प्रबंधक उद्योग विभाग एवं श्रीमती लक्ष्मी सजवान जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रही | प्रशिक्षण देने हेतु कोलकाता से प्रशिक्षको को भी भेजा गया, अंतिम 14 दिनों में वूलनाईजद जूट से बनने वाले उत्पादों को विभिन्न डिजाईन देने हेतु डिज़ाइनर श्री उदयन चौधरी जी को कोलकाता से बुलाया गया |भीमल/जूट को ऊन में परिवर्तन करने पर कई उत्पाद बनाये गये | संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला द्वारा बताया गया की इस प्रकार के ऊन की स्वेटर आदि उत्पाद बाज़ार में जल्दी उपलब्ध होंगे | कार्यक्रम में अमेरिका के NRI श्री दिनेश गोयल जी व श्रीमती सीमा गोयल जी भी उपस्थित रहें, उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का सामान अमेरिका भी भेजा जाएगा | संस्था के जन संपर्क अधिकारी श्री NP कुकशाल जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए यह अवगत कराया गया कि शीघ्र ही भीमल और जूट के रेशो द्वारा बनाई गई ऊन बाज़ार में जल्द उपलब्ध हो जाएँगी | कार्यक्रम में श्रीमती बीना पुंडीर, विमला चौहान, कुमारी काजल आदि भी उपस्थित रहे |