नाबार्ड के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा रेस कोर्स, देहरादून के श्री गुरु नानक महिला इण्टर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित नाबार्ड हस्तशिल्प मेला 2023 आयोजित किया गया है जिसमे दिनांक 06/11/23 को सीडीओ देहरादून श्रीमती झरना कमठान जी विज़िट पे पहुँची और मेले के आयोजक भारतीय ग्रामोत्थान सस्न्था के प्रभारी श्रीमान अनिल चंदोला जी द्वारा उनका स्वागत किया गया और सीडीओ जी मेले की रौनक देख काफी प्रभावित हुईं, उन्होंने मेले का भ्रमण कर स्टॉल वालो से बातचीत भी करी और उनकी कलाकारी देख काफी प्रभावित दिखाईं दी | जैसा कि गाँधी जी चाहते थे की भारत एक आत्मनिर्भर देश बने, आज मेले में आए हस्तशिल्पियों को देख कर लग रहा है कि भारत उस दिशा में अग्रसित हो रहा है | सोमवार के दिन भी शाम के समय मेले में काफी भीड़ नज़र आई, बच्चे से लेकर बूढ़े तक मेले में घूमते व खरीदारी करते दिखाई दिए | मेले में शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोमवार को सरस्वती कला केंद्र से बच्चो ने अपने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी, उनके द्वारा पेश किए गए नृत्य का प्रदर्शन काफी प्रशंसनीय था और मेले में आए लोग उनकी प्रस्तुति देख काफ़ी खुश दिखाई दिए, उसके पश्चात् मेला प्रभारी श्रीमान अतुल चंदोला जी द्वारा बच्चो को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया और बताया कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और इनका मनोबल बढ़ाने के लिए इनको प्रोत्साहित किया |