ऋषिकेश।भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढाल वाला में महिला स्वयं सहायता समूहों ने दीपावली के बाद विश्वकर्मा एवं श्री गणेश पूजन कर प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे संस्थान के प्रभारी अनिल चंदोला ने सभी महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों सहित स्वयं सेवकों को सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का संदेश देते हुए कहा कि नारी शक्ति हमारी प्रथम आदर्श हैं।सामाजिक उत्थान के लिए हर हाथ को काम और उनके परिश्रम का उचित दाम मिलने से ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेष के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ साथ इसमें स्थानीय बोली भाषा और हमारा खानपान के साथ हमारा पहनावा भी सम्मिलित है।संस्थान के द्वारा भीमल,कंडाली के साथ साथ हिमालयी क्षेत्र के भेड़ पालकों द्वारा तैयार की गई उन के उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं।साथ ही सामुदायिक रेडियो ऋषिकेश के माध्यम से स्थानीय उत्पादों और प्रतिभाओं को भी नई पहचान दी जारही है।रेडियो ऋषिकेश के प्रभारी अंकित रावत ने कहा कि रेडियो हमारी युवा पीढ़ी तक प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है।मौके पर अनिल चंदोला,पण्डित वीरेंद्र उपाध्याय,रेडियो अंकित रावत,राम सेवक रतूड़ी,रोहन चौहान,बीना पुण्डीर,बिमला नगेगी,ममता नेगी, विमला चौहान, प्रमिला भट्ट,कमली पँवार, राम सिंगार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।