ऋषिकेश।हरिद्वार ऋषिकेश रोड़ स्थित 72 सीढ़ी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहड़ी फड़ी लगाकर किये गए अतिक्रमण पर नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही की है।शनिवार की शाम यहाँ नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने अतिक्रमण कारियों की मेज बाँस और सड़क पर अवैध रूप से रखा गया समान जब्त कर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की है।खबर है कि बीते माह जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में समिति अध्यक्षा जिलाधिकारी देहरादून द्वारा बहत्तर सीढ़ियों के पास से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश नगर निगम को दिए गए थे।जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुपालन में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा यह कार्यवाही की गई है।समिति अध्यक्षा जिलाधिकारी ने समिति की बैठक में स्थानीय नागरिकों सहित आवागमन में हो रही दिक्कतों पर संज्ञान लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि हर हाल में 72 सीढ़ियों के पास होरहे अतिक्रमण को न केवल हटाया जाए बल्कि वहाँ गंगा जी के अवलोकन के लिए एक पॉइंट भी बनाया जाए जिससे श्रद्धालुओं को गंगा जी दर्शन का सीधा लाभ मिल सके।सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश के आदेश पर आज शनिवार की शाम नगर निगम के स्वच्छता सफाई निरीक्षक अमित नेगी, एसआई अभिषेक मल्होत्रा, चालक सतपाल,नगर निगम कर्मी,राघव शर्मा,महेंद्र सिंह,नीरज कुमार की टीम अतिक्रमण हटाने के साथ ही समान जब्ती करण की कार्यवाही में सम्मिलित रहे।शनिवार को हुई इस कार्यवाही से सड़क पर कब्जा कर दुकान सजाने वालों में अफरातफरी का माहौल रहा।सड़क किनारे रेहड़ी फड़ी लगाकर रोड़ पर अतिक्रमण करने वाले नगर निगम के वाहन देख कर खुद ही सामान इधर उधर करते नजर आए।