ऋषिकेश।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ खादर क्षेत्र में सौंग नदी की बाढ़ से बाएं तट पर हर साल होने वाले भूकटाव को रोकने के लिए बाढ़ नियंत्रण की कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा तटबन्ध निर्माण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधि संयुक्तदल ने निरीक्षण कर जायजा लिया।संयुक्त दल में ग्राम प्रधान खदरी खड़क माफ संगीता थपलियाल, क्षेत्र पँचायत सदस्य खड़क माफ श्रीकान्त रतूड़ी, जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान,सामाजिक कार्य कर्ता शांति प्रसाद थपलियाल शामिल रहे।मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप ही बनाये जाएँ।नमामि गंगे क्रियान्वयन समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि निर्माण कार्यों से पूर्व बाढ़ प्रभावितों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाये।इसके अतिरिक्त नदी तट पर आवासीय क्षेत्र की क्षतिग्रस्त दीवार का भी निर्माण किया जाना चाहिए।नदी तट पर अगले मानसून से पूर्व वनीकरण की योजना से बाढ़ आपदा नियन्त्रण को आने वाले समय में बल मिल सकेगा।इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।मौके पर निरीक्षण दल ने निर्माणाधीन कार्य को संतोषजनक पाया।मौके पर स्थानीय प्रभावित किसान दिनेश गैरोला, अनिल रयाल,सुंदर लाल,वीरेंद्र रयाल,मुकेश रानाकोटी, देवेंद्र प्रसाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। (उ.प्र.समाचार)