ऋषिकेश।नगर निगम ऋषिकेश की प्रसाशक जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों पर नगर निगम ऋषिकेश के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट के निर्देश पर दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा गया।देहरादून रोड़ पर नगर निगम की टीम अतिक्रमण और अवैध होर्डिग बैनर के खिलाफ मुनादी करते हुए पहुँची तो सड़क किनारे रेड़ी फड़ी लगाने वाले सब्जी फल विक्रेताओं ने स्वयं ही उनके द्वारा सड़क किनारे रखे सामान को हटा लिया।साथ ही नगर की सुंदरता को भद्रंग कर रहे पॉलीथिन से बनाई गई झुग्गी झोपड़ी के तिरपाल खोलकर रख लिए।जिन दुकानदारों ने अपने होर्डिंग्स बैनर नहीं हटाये उन्हें नगर निगम टीम द्वारा हटाया गया।लेकिन इसके बावजूद भी देहरादून रोड़ पर कुछ स्थानों पर निर्माधीन भवनों की निर्माण सामग्री सड़क किनारे मिली जिन्हें चेतावनी दी गयी है कि शुक्रवार तक अपनी निर्माण सामग्री हटवा लें,अन्यथा की दशा में सड़क पर पड़ी सामग्री जब्त कर चालान की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि टीम द्वारा द्वारा दुकानदारों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें अपना सामान समेटने को कहें।किसी भी गरीब आदमी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा डालने पे ही सख्ती का पालन करें।कार्यवाही के दौरान शालीनता का परिचय दें।साथ ही नगरवासियों और दुकानदारों व्यवसायीयों से भी नगर की सुंदरता और स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की है।गौरतलब है कि वैश्विक निवेशक बैठक में गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह के ऋषिकेश आने का भी कार्यक्रम है।गृहमंत्री के ऋषिकेश आगमन को देखते हुए ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।अतिक्रमण रोधी दस्ते में दूसरे दिन सफाई निरीक्षक अमित नेगी,एसआई प्रदीप कुमार,चालक अनिल कुमार,चालक सत्य पाल, शैलेन्द्र कुमार एवं नगर निगम के पर्यावरण मित्र नगर निगम कर्मी सम्मिलित रहे।(विप्र)