ऋषिकेश।न्याय पँचायत क्षेत्र ग्राम सभा श्यामपुर के नम्बरदार फार्म में दुर्गा कीर्तन मण्डली के संयोजन में लोक कल्याण के लिए 23 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत आयोजन के शुभारंभ से पूर्व महिला मण्डली के सदस्यों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाली।कलश यात्रा में जहाँ स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।वहीं दूसरी ओर कथा व्यास वैष्णवाचार्य पण्डित शिव स्वरूप नौटियाल को ग्रामीणों ने रथ में बिठाकर प्रतिभाग किया।इस अवसर पर कथा व्यास ने घट स्थापन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि परामब्बा माँ भगवती के नौ रूपों के पूजन की यदि विधि विधान से पूजा अर्चना का ज्ञान अगर प्राप्त कर लिया जाए तो घर सिर्फ घर नहीं रहता बल्कि माँ भगवती का निवास बन जाता है।कलियुग में कीर्तन की महत्ता का वर्णन हमारे वेद पुराणों में भी उल्लिखित है।प्रभुनाम संकीर्तन से पापों का नाश होता है।कथा संचालक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि कलश यात्रा, कलश पूजम हो या घट स्थापना।यह जल संरक्षण का संदेश देती हैं।अगली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण के साथ साथ प्रकृति और संस्कृति का संरक्षण जरूरी है।इस अवसर पर सोमवती सेमल्टी,सरस्वती देवी,लता देवी,पूनम देवी,बसंती देवी,सरोजनी बड़ोला, प्रकाशी लखेड़ा,ममता जोशी,अनिता कुलियाल,लक्ष्मी कुकरेती,आचार्य अमित कोठारी,नागराजा उपासक आचार्य रविन्द्र प्रसाद भट्ट,आचार्य नरेश मदवाण,आचार्य नंद किशोर भट्ट,राघव गोदियाल, दीपक जुगलान,आकाश रावत,अनिल,रमेश सिंह,अरविन्द रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।