बुधवार 3दिसम्बर,2023,श्यामपुर,वीरभद्र।राजकीय इंटर कालेज खदरी खड़क माफ के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष सात दिवसीय शिविर के पँचम दिवस में बौद्धिक सत्र मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावण संयोजक पर्यावण विद विनोद जुगलान ने स्वयं सेवी छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एनएसएस के” मैं नहीं किंतु आप “धेय वाक्य का अनुशरण करते हुए सामाजिक विकास के सिद्धान्त को अपने व्यवहार में लाना है।हम संस्कृति और प्रकृति के संरक्षणसहित जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पेड़,प्रकृति और नदियों के सम्मान को अपने आचरण में ढालना होगा।यह तभी सम्भव है जब हम समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने में सफल होंगे।इस पुनीत कार्य में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होसकती है।इसके लिए विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों को सरकारी योजनाओं को असरकारी (प्रभावी)बनाने में मदद करनी होगी।बौद्धिक सत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह रावत,शिक्षक एनसीसी ऑफिसर मेजर गोविंद सिंह रावत,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शिव शरण श्रीवास्तव,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी,कुंवर सिंह भण्डारी सहित बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयं सेवी उपस्थित रहे।