5 जनवरी,ऋषिकेश। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञानं एवं तकनिकी परिषद् (UCOST) के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला परिसर में चम्पावत के लाभार्थियों हेतु हेंडीक्राफ्ट, हौज़री एवं जूट बैग सिलाई पर 08 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 05/01/24 से 12/01/24 तक चलेगा जिसमे रोज़गार विहीन महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोज़गार से जोड़ा जाएगा। आज इस प्रशिक्षण के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश के जाने माने पर्यावरणविद् एवं नगर निगम ऋषिकेश के ब्राण्ड अम्बेसडर विनोद जुगलान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्धघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रेशों और ऊनी उत्पादों के इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम से जहाँ महिलाओं की आर्थिकी के विकास के साथ नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर ऐसे इको फ्रेंडली उत्पादों से प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार के सामुदायिक विकास के कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक विकास की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास कर रही है।ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी से ही हर हाथ को काम और उनकी मेहनत को उचित दाम प्राप्त होगा।यही भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अवधारणा भी है। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए चम्पावत से महिलाओं के स्वयं सहायता समूह ऋषिकेश भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला पंहुचा है, और युकोस्ट एवं भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा इन प्रशिक्षार्थियों का रहने खाने का अच्छा प्रबन्ध भी किया गया है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को हेंडीक्राफ्ट, हौजरी और जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण दिया जायगा।हेंडीक्राफ्ट एक ऐसे कलात्मक कार्य को कहते है जो उपयोगी होने के साथ-साथ गृह सज्जा के भी काम आता है, तथा इसे मुख्यत: हाथ से ही बनाया जाता है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियो को जूट व भीमल के रेशों से उत्पाद निर्मित करना सिखाया जाता है और साथ ही प्रशिक्षणार्थियो को जूट बैग सिलना भी सिखाया जायगा और साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को हौजरी यूनिट व वहाँ की मशीनों के बारे में जानकारी व उनको इस्तेमाल करना सिखाया जायगा। कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था से प्रभारी अनिल चंदोला, अध्यक्षा गीता चंदोला, विमला नेगी, जन संपर्क अधिकारी एन०पी० कुकशाल, मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी देशवाल एवं राम सेवक रतूड़ी भी उपस्थित रहे |
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.